नई दिल्ली। देश के आम रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार अगले तीन वर्षों में नॉन एसी की 110 अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है। रेलवे बोर्ड ने इस अविध में कुल 2466 कोच उत्पादन का लक्ष्य तय कर दिया है। खास बात यह है कि रेलवे 266 कोच गार्ड, लगेज और दिव्यांगों के लिए बना रहा है। शेष में स्लीपर, जनरल कोच और पेंट्रीकार शामिल हैं।
रेलवे बोर्ड के दस्तावेजों के अनुसार रेल कोच फैक्टरी कपूरथला, रायबरेली और चेन्नई में वित्तीय वर्ष 2024-25, 25-26 और 26-27 के लिए कोच उत्पादन का लक्ष्य तय कर दिया है। इसमें चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 17 नई अमृत भारत ट्रेन चलाने के लिए कुल 382 कोच का उत्पादन किया जाएगा।