11558 पद, 35000 सैलरी, रेलवे ने निकली बंपर वैकेंसी; जानें कब से करें आवेदन और क्या रहेगी क्वालिफिकेशन?

GridArt 20240906 110434469

रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। भर्ती का नोटिफिकेशन रिलीज हो गया है। 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी। 12वीं पास और ग्रेजुएट अप्लाई कर सकेंगे। ऑनलाइन एप्लिकेशन रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर मिलेगा।

रेलवे की ओर से अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जल्दी ही ऑफिशियली रिक्रूटमेंट का विज्ञापन भी जारी हो जाएगा। स्टेशन मास्टर, TC, ट्रेन क्लर्क और जूनियर क्लर्क आदि नॉन-टेक्निकल पद भरे जाने हैं। 12वीं पास युवाओं के लिए 3445 पद खाली हैं। ग्रेजुएट कर चुके नौजवान 8113 पदों के लिए आवेदन करेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर से शुरू हो जाएंगे।

उम्र और शैक्षणिक योग्यता

शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। आवेदक को टाइपिंग आनी चाहिए और उसे कंप्यूटर ऑपरेट करना आना चाहिए। ऑनलाइन वर्किंग की आवेदक को अच्छी जानकारी होनी चाहिए। 12वीं पास आवेदन की उम्र 18 से 30 साल और ग्रेजुएट आवेदक की उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।

सैलरी, फीस, सेलेक्शन प्रोसेस

नोटिफिकेशन के अनुसार, 12वीं पास आवेदक को सेलेक्शन होने पर 19900 से 21700 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी। ग्रेजुएट आवेदक को 29200 से 35400 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी। वहीं पद के अनुसार अलग-अलग वेतन होगा। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी आवेदक को 500 रुपये फीस देनी होगी। OBC, EWS, SCST, ट्रांसजेंडर, पूर्व सैनिकों और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये होगा। सेलेक्शन के लिए 2 लेवल पर ऑनलाइन एग्जाम होगा। एग्जाम में पास होने वाले टाइपिंग और एप्टीट्यूड टेस्ट देंगे। इसे क्लीयर करने वालों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद मेडिकल टेस्ट होगा। इसमें पास होने वाले आवेदकों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

कैसे करें भर्ती के लिए आवेदन?

  • रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर लॉगइन करें।
  • होमपेज पर ‘ऑनलाइन अप्लाई करें’ लिंक पर टैप करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म को पूरा भरें। डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • दोनों प्रोसेस पूरे करने के बाद पेमेंट सबमिट करें।
  • पेमेंट होने के बाद सबमिट बटन पर टैप करें।
  • फॉर्म सबमिट होते ही इसका प्रिंट या PDF सव कर लें।
Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.