कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की। इसके तहत 12 अगस्त को सभी जलों में कांग्रेस के वरीय नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
13 और 14 अगस्त को प्रखंड स्तरीय धरना होगा। शनिवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि चाहे किसी की भी केंद्र में सरकार हो, बिहार के साथ नाइंसाफी हुई है। जनता के हित में इस मांग को उठाना ही होगा। उन्होंने कहा कि बिहार सभी मानकों पर पीछे चला गया है। उन्होंने स्वीकारा कि कांग्रेस समेत केंद्र में बैठी सरकारों ने बिहार को दर्जा नहीं देकर नाइंसाफी की। यह बिहार की जनता के साथ हकमारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते रहे हैं।