19 दिसंबर से कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में होगी 12 दिवसीय क्रिसमस कार्निवल की शुरुआत
कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में होने वाला क्रिसमस उत्सव इस बार बेहद खास होने वाला है। 19 से 30 दिसंबर तक चलने वाले इस क्रिसमस कार्निवल का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। वहीं इस आयोजन में मशहूर गायक रेमो फर्नांडिस के गीतों का भी रंग देखने को मिलेगा। यह जानकारी राज्य के पर्यटन, सूचना और संस्कृति मंत्री इंद्रनील सेन ने दी।
पार्क स्ट्रीट और एलेन पार्क को क्रिसमस के दौरान रोशनी से सजाया जाएगा। 20 दिसंबर को रेमो फर्नांडिस के गीत इस उत्सव का मुख्य आकर्षण होंगे। कार्यक्रम में एंग्लो-इंडियन व्यंजन और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
2011 में शुरू किया गया यह आयोजन
बताना चाहेंगे वर्ष 2011 में यह आयोजन शुरू किया गया था और इस बार इसका 14वां संस्करण मनाया जा रहा है। आयोजन में कोलकाता नगर निगम, कोलकाता पुलिस, राज्य का सूचना एवं संस्कृति विभाग और एपीजे सुरेंद्र ग्रुप का सहयोग रहेगा।
12 दिनों का मेगा सेलिब्रेशन
12 दिनों के इस मेगा सेलिब्रेशन के दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत 19-23 दिसंबर तक एलेन पार्क में इसाई समुदाय द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी जबकि 26 दिसंबर को कोलकाता पुलिस का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 27 से 30 दिसंबर तक पर्यटन और सूचना एवं संस्कृति विभाग की ओर से प्रस्तुतियां होंगी।
अन्य स्थानों पर भी उत्सव की तैयारी
यही नहीं, पार्क स्ट्रीट के अलावा दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, सिलीगुड़ी, हावड़ा, चंदननगर, अलीपुरद्वार, झाड़ग्राम, पुरुलिया और अन्य प्रमुख स्थानों के चर्चों को भी खूबसूरती से सजाया जाएगा।
विदेशी मेहमानों के लिए विशेष व्यवस्था
पर्यटन विभाग ने विदेशी मेहमानों के लिए दो मंजिला बस और जलयानों की व्यवस्था की है। इस दौरान विभिन्न देशों के दूतावासों को भी आमंत्रित किया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.