भागलपुर में 12 फिट की बम गणेश की प्रतिमा हुई स्थापित, 61 किलो लड्डू का लगाया गया भोग

20240908 00474620240908 004746

हिंदू धर्म में हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश उत्सव बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. यह उत्सव अनंत चतुर्दशी तक चलता है. 7 सितंबर 2024 शनिवार से 17 सितंबर 2024 मंगलवार तक पूरे 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन करने तक की परंपरा रही है.

भगवान गणेश को सभी प्रकार के विघ्नों को दूर करने वाले माना जाता है. इस दिन उनकी पूजा करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में सफलता मिलती है. गणेश चतुर्थी को नए कार्यों की शुरुआत करने के लिए शुभ माना जाता है. भगवान गणेश को ज्ञान और बुद्धि के देवता माना जाता है. इस दिन उनकी पूजा करने से बुद्धि में वृद्धि होती है. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश से सुख-समृद्धि की कामना की जाती है.

इसी दौरान भागलपुर में भी हर साल की तरह इस साल भी बुढानाथ स्बथित बम काली मन्दिर परिसर में बम गणेश की पूजा की गई।
12 फिट की बम गणेश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूजन मुख्य यजमान ठाकुर मोहित सिंह के द्वारा की गई। साथ में 61 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। संध्या आरती के बाद सभी भक्तों के लिए खिचड़ी का भंडारा का आयोजन किया गया।

इस दौरान मौके पर त्रिपुरारी शंकर विनायक, राकेश ठाकुर, अबीर राय, अप्पू सिंह अभिनव प्रकाश, सन्तोष राजन, विकास माल्या, अमित विक्रम, अमित सिन्हा, आयुष, धीरज, सुबीर राय, महेश बाबू, दिलीप कुमार, संजीव राय, रितेश, रोशन तथा पुरोहित पंकज झा मौजुद थे.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Related Post
Recent Posts
whatsapp