Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बैद्यनाथ धाम में 12 KM लंबी लाइन, अरघा सिस्टम के खिलाफ निशिकांत दुबे ने किया हाईकोर्ट जाने का ऐलान

ByRajkumar Raju

जुलाई 11, 2023
FB IMG 1689035020357 1 e1689071649507

सावन की पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। कांवरियों व श्रद्धालुओं की कतार करीब 12 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक पहुंच गई। बैद्यनाथ धाम पर जलार्पण के लिए रविवार आधी रात से ही कांवरिये व शिवभक्त कतारबद्ध होने लगे थे। शाम छह बजे तक करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण कर चुके थे।

सांसद निशिकांत दुबे बोले, स्पर्श पूजा का समय आ चुका है, हाई कोर्ट जाऊंगा…

सावन की पहली सोमवारी है,अभी श्रद्धालुओं की भीड़ लगभग नहीं के बराबर है,यदि सुबह 4 बजे से जलार्पण शुरू हुआ तो 1 मिनट में ज़्यादा से ज़्यादा 100 लोगों ने पूजा किया अभी 1.30 बजे तक कुल 48 हज़ार से 50 हज़ार,इतना पसीना तो बाबा को पसंद नहीं है ।

देवघर में स्पर्श पूजा का ही विधान है,समय आ गया है कि फिर से देवघर में स्पर्श पूजा शुरू किया जाए।ठेकेदारों के साथ मिलकर बॉंस,बल्ला व टेंट का दुरुपयोग बंद किया जाए।मंदिर कमिटि के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को पिछले 4 साल से बैठक करने का समय नहीं मिला है ,मैं तो क़ानून के शरण में जा रहा हूँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *