सावन की पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। कांवरियों व श्रद्धालुओं की कतार करीब 12 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक पहुंच गई। बैद्यनाथ धाम पर जलार्पण के लिए रविवार आधी रात से ही कांवरिये व शिवभक्त कतारबद्ध होने लगे थे। शाम छह बजे तक करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण कर चुके थे।
सांसद निशिकांत दुबे बोले, स्पर्श पूजा का समय आ चुका है, हाई कोर्ट जाऊंगा…
सावन की पहली सोमवारी है,अभी श्रद्धालुओं की भीड़ लगभग नहीं के बराबर है,यदि सुबह 4 बजे से जलार्पण शुरू हुआ तो 1 मिनट में ज़्यादा से ज़्यादा 100 लोगों ने पूजा किया अभी 1.30 बजे तक कुल 48 हज़ार से 50 हज़ार,इतना पसीना तो बाबा को पसंद नहीं है ।
देवघर में स्पर्श पूजा का ही विधान है,समय आ गया है कि फिर से देवघर में स्पर्श पूजा शुरू किया जाए।ठेकेदारों के साथ मिलकर बॉंस,बल्ला व टेंट का दुरुपयोग बंद किया जाए।मंदिर कमिटि के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को पिछले 4 साल से बैठक करने का समय नहीं मिला है ,मैं तो क़ानून के शरण में जा रहा हूँ