घोड़ासहन (पूर्वी चंपारण)। घोड़ासहन प्रखंड के भेलवा आईटीआई मैदान में रविवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि 2025 के चुनाव तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके बाद ही वे वोट मांगने आयेंगे।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत का जो सपना देखा गया है, वह केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं से अवश्य पूरा होगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि चम्पारण के लोगों को अब हवाई यात्रा के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि रक्सौल से यात्रा शुरू कर सकेंगे। इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मंत्रियों व विधायकों के साथ रेडियो पर पीएम के मन की बात सुनी। समारोह को मंत्री कृष्णनंदन पासवान, केदार गुप्ता आदि ने संबोधित किया।