विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

IMG 8695

बिहार के युवाओं के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा एलान किया है। सम्राट ने कहा है कि नए साल में युवाओं को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। अब उन्हें रोजगार के लिए अधिक दिन तक इंतजार नहीं करना है सूबे में जल्द ही लाखों बहाली होनी है और इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दिया जाएगा। सम्राट ने खुले मंच से इस बात का एलान किया है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि  बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मोतिहारी के लोग शीघ्र ही रक्सौल से हवाई यात्रा कर सकेंगे एवं अयोध्या के तर्ज पर बिहार के सीतामढ़ी में भी भव्य सीता मां की मंदिर की निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा मोतिहारी के घोड़ासहन में ढाका पवन जयसवाल द्वारा आयोजित 151 वर वधुओं के शादी के उपरांत घरेलू संसाधन के सामान तथा ग्यारह हजार का चेक वितरण समारोह घोड़ासहन के भेलवा हाई स्कूल में संपन्न हुआ।

इसके आलावा सम्राट ने कहा कि  2020 के चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था.अब 2025 के विधान सभा चुनाव तक 12 लाख से अधिक युवकों को नौकरी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2025 में सीतामढ़ी में भव्य सीता माता का मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। चेक एवं घरेलू संसाधन वितरण समारोह में वर वधू को आशिर्वाद दिया.कार्यक्रम के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री व विधायक को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।

इधर, कार्यक्रम में सम्राट चौधरी ने नव विवाहित जोड़े को चेक और उपहार सामग्री भी भेंट किया। साथ ही चंपारणवासियों को एनडीए की गठबंधन की सरकार में ज्यादा से ज्यादा विधायक जीताने के लिए धन्यवाद भी दिया। इसके अलावा आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए को समर्थन देने की अपील भी जनता से की। एक विवाह ऐसा भी उपहार कार्यक्रम समारोह में काफी संख्या में विधायक विधान पार्षद नेता और आम जनता पहुंचे थे.सभी ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

Related Post
Recent Posts