बिहार में 12 हजार नर्स और चिकित्साकर्मियों की होगी नियुक्ति

Doctor jpg

Biotechnology Research, female scientist mixing a chemical formula.

बिहार के युवाओं और नर्स, डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। जल्द ही 12 हजार नर्सों और अन्य चिकित्साकर्मियों की भर्ती बिहार में की जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसका एलान किया है। दरअसल, बिहार में नए टीकाकरण केंद्रों का उद्घाटन किया गया। इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने ये जानकारी साझा की है।

फुलवारीशरीफ से हेल्थ एंड वेलनस सेंटरों में बने 1000 नए टीकाकरण कॉर्नर का रविवार को उद्घाटन समारोह था। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय आबादी में टीकाकरण का आच्छादन बढ़ाने के लिए टीकाकरण केंद्रों का उद्धाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए जल्द ही 12 हजार नर्स और अन्य चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को फुलवारीशरीफ के कुरकुरी गांव से हर प्रखंड के दो-दो हेल्थ एंड वेलनस सेंटरों में बने 1000 नए टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व सीएम नीतीश के मार्गदर्शन में राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर सुदृढ़ हो रही है। बच्चों और गर्भवती महिलाओं के 95 प्रतिशत टीकाकरण के लिए राज्य में जल्द ही 1000 और नए टीकाकरण कॉर्नर शुरू किए जाएंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts