भागलपुर। रेंज के भागलपुर, नवगछिया और बांका में पदस्थापित 13 दारोगा को इंस्पेक्टर में पदोन्नति दी गई है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने सूची जारी कर दी है।
जिन दारोगा को इंस्पेक्टर में उनके विहित वेतनमान सहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिया गया है उनमें भागलपुर में पदस्थापित धनंजय कुमार, नीरज कुमार, अनिल कुमार साव, संजय कुमार, विरेंद्र राम, शांता सुमन और आलोक कुमार शामिल हैं। नवगछिया में पदस्थापित पवन कुमार सिंह, शंभू पासवान, मिथिलेश कुमार चौधरी, विश्वबंधु कुमार और संतोष कुमार शर्मा शामिल हैं। बांका जिले में पदस्थापित अरविंद कुमार राय को भी इंस्पेक्टर में पदोन्नति दी गई है। कुल 210 दारोगा को इंस्पेक्टर में पदोन्नति दी गई है जबकि 216 को किसी कारण से अयोग्य बताया गया है।