पटना। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत राज्य के शिक्षकों के जुलाई माह के वेतन भुगतान के लिए बिहार शिक्षा परियोजना रिषद ने शुक्रवार को 1311 करोड़ रुपये जारी किया है।
राज्य के सभी जिलों के शिक्षकों के वेतन की यह राशि जारी की गयी है। इसको लेकर परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान किये जाये। वेतन भुगतान कर पूरी रिपोर्ट भी परिषद ने जिलों से मांगी है।