भागलपुर. 14 अक्तूबर को साल का दूसरा सूर्यग्रहण लगेगा, जो कि अपने देश में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में सूतक काल मान्य नहीं होगा. पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल गुरुवार को लगा था. पंडित मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि इस साल का आखिरी ग्रहण चंद्रग्रहण के रूप में 28 अक्तूबर को लगेगा, जो अपने देश में दिखेगा.
28 अक्तूबर को रात्रि 1:06 से 2:33 बजे तक चंद्रग्रहण लगेगा. सूतक काल शाम पांच बजे शुरू हो जायेगा. पहला चंद्रग्रहण पांच मई को लगा था. यह रात्रि 8:45 बजे से लेकर रात्रि 1:00 बजे तक था.