भागलपुर। जन्माष्टमी के मौके पर भागलपुर में 14 ‘कान्हा’ का अवतार हुआ। दरअसल, भगवान कृष्ण की तरह सभी कलाओं में निपुण और तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति के लिए कई दम्पती ने पहले से प्लानिंग कर रखी थी। पूरा परिवार जन्माष्टमी के मौके पर ही अपने घर का नया चिराग चाहते थे।
वहीं बालक कान्हा के जन्म के साथ ही अस्पताल परिसर में भी जय कन्हैया लाल की गूंज गूंज उठी। पति पत्नी के साथ पूरा परिवार जश्न मनाने लगा और लोग घूम घूमकर वार्डों में मिठाई बांटने लगे। सबका कहना था कि जन्माष्टमी के मौके पर उनके घर स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार मायागंज अस्पताल में 5 तो सदर में 9 बालकों का जन्म हुआ।