गरियाबंद, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो दिन में 14 नक्सली मारे गए। इनमें एक करोड़ का इनामी भी शामिल है।
इस अभियान के दौरान सोमवार को में दो महिला नक्सली मारी गई थीं, जबकि मंगलवार को 12 नक्सली ढेर कर दिए गए। एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर जंगल में सोमवार को हुई मुठभेड़ के बाद मंगलवार सुबह फिर से गोलीबारी हुई। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने कहा कि मृतकों में से एक की पहचान माओवादियों की केंद्रीय समिति के सदस्य जयराम उर्फ चलपति के रूप में हुई है, जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। बाकी मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
सीआरपीएफ, पुलिस ने दो दिन में संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया। नक्सल मुक्त भारत के संकल्प और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सली अंतिम सांस ले रहे हैं।
-अमित शाह , केंद्रीय गृह मंत्री