बांका। अमरपुर के गालिमपुर गांव में रविवार की रात में फूड प्वाइजनिंग की वजह से एक ही परिवार के 14 लोग बीमार हो गए। गांव के सुभाष मंडल ने बताया कि घर के बच्चे रविवार को घूमने बहियार गए थे। खेतों में डांड किनारे लगे जंगली छाता को बच्चे मशरूम समझ कर उसे तोड़ लिया तथा घर ले आए। रात में महिलाओं ने भी मशरूम समझ कर उसकी सब्जी बना ली तथा परिवार के सदस्यों ने खाना के साथ उस सब्जी को खा लिया।
रात में अचानक उक्त सब्जी खाने वाले सभी लोगों को उल्टियां होने लगीं। सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ जयशंकर प्रसाद ने उनका इलाज किया तथा देर रात ही सभी को घर जाने की इजाजत दे दी।