Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

14 साल के लड़के ने 8 साल की बच्ची से किया रेप, मोबाइल पर देखी थी अश्लील फिल्म; पढ़े पूरी रिपोर्ट

GridArt 20231218 131356735 scaled

यूपी के बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में 14 साल के लड़के को मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म देखने के बाद 8 साल की लड़की से रेप करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की आठ वर्षीय बच्ची से उसके पड़ोस में रहने वाले 14 साल के लड़के ने शनिवार को रेप किया।

दोनों पहले साथ खेल रहे थे, फिर..

घटना के समय दोनों साथ खेल रहे थे। पुलिस ने बताया कि खेल के बीच में ही किशोर उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने बच्ची से बलात्कार किया। कुरैशी ने बताया कि किशोर ने घटना को अंजाम देने से पहले मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखी थी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में बच्ची की मां की शिकायत पर किशोर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के साथ यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को रविवार को हिरासत में ले लिया।