भागलपुर : जगदीशपुर पुलिस ने मंगलवार को एक शौचालय साफ करने वाले टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के बाद पुलिस को यह सफलता मिली ।
टैंकर से 146 पेटी में रखे ब्राउन सात पीएम ब्रांड के 1274 लीटर शराब को पुलिस ने बरामद किया। टैंकर पर जा रहे दो शराब तस्कर की पहचान समस्तीपुर के विमल कुमार यादव और पवन कुमार सिंह के रूप में की गई है । दोनों शराब की खेप लेकर वैशाली जा रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर एक स्कॉर्पियों से जा रहे पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि वे टैंकर का आगे-आगे पासिंग करा रहे थे। वहीं प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है ।