बिहार के सबसे बड़ी कालीमांबम काली की 32 फीट कीप्रतिमा नाथनगर के रामपुर खुर्दपंचायत के बहबलपुर मे रविवारकी देर रात्रि वेदी पर स्थापित कीगई। सोमवार की अहले सुबह सेही हजारों श्रद्धालुओं ने मां कालीकी पूजा की। वहीं बहबलपुरकाली मंदिर के मेढ़पति अजयसिंह ने बताया कि गांव के हीकाली सिंह नामक व्यक्ति केशरीर पर मां काली सवार होकरबहलबपुर गांव स्थित पीपल केपेड़ के नीचे आकर आसीन हुईथी और मां काली ने कहा था किपीपल के पेड़ के नीचे ही मुझेस्थापित करना।
जिसको लेकर आजतक यहां मंदिर का निर्माणनहीं कराया गया है और इसीजगह हर साल मां की 32 फीटकी प्रतिमा बनाकर स्थापित कियाजाता है और पूरी विधि विधान केसाथ पूजा अर्चना की जाती है।वहीं सोमवार की रात में मां कालीकी जागरण आयोजन की गईऔर मेला मैदान में भव्य मेला कालगाया है। भागलपुर जिले समेतआसपास के हजारों लोगपहुंचकर मेला का आनंद लिया।वहीं मेढ़पति अजय ने बताया किचंपा नदी में 15 नवंबर को मांकी प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।वहीं बहबलपुर की मां बम कालीकी दर्शन के लिए बिहार के कईजिलों समेत अन्य दूसरे राज्यों सेभक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।