Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

15 से पटना के रास्ते चलेगी अगरतला तेजस

tejas rajdhani jpg

अगरतला तेजस 15 जनवरी से मालदा टाउन, भागलपुर, जमालपुर, पटना होते हुए आनंद विहार के लिए रवाना होगी। समय सारणी जारी कर दी गई है। रेलवे ने 20501 व 20502 अगरतला-आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी को कटिहार-बरौनी-पाटलिपुत्र के बजाए मालदा टाउन-भागलपुर-जमालपुर-पटना के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है।

पूर्व मध्य रेल के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 जनवरी से ट्रेन संख्या 20501 सोमवार को 15:10 बजे खुलकर मंगलवार को 18:25 बजे भागलपुर, 19:25 बजे जमालपुर रुकते हुए 22:10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेंगी।

20502 बुधवार को 19:50 बजे खुलकर गुरुवार को 00:35 बजे कानपुर, 8:00 बजे पटना जंक्शन, 11:35 बजे जमालपुर, 12:35 बजे भागलपुररुकते हुए शुक्रवार को 15:40 बजे अगरतला पहुंचेगी।