Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भाजपा नेता शशि मोदी पर जानलेवा हमला करने वाले 15 नामजद, पुलिस बोली- बम से नहीं हुआ हमला

ByKumar Aditya

सितम्बर 11, 2024
Shashi modi jpg

भागलपुर : वार्ड 51 की पार्षद दीपिका कुमारी के पति सह भाजपा नेता शशि मोदी पर जानलेवा हमला मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। शशि के पिता के बयान पर 15 लोगों को नामजद किया गया है।

पुलिस ने घटना में बम का इस्तेमाल किए जाने की सूचना को गलत बताया है। घटना को लेकर पुलिस की जांच में पता चला है कि आठ सितंबर को लोदीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवकों के द्वारा गणेश पूजा मेला के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसी को लेकर मेला के संयोजक और उक्त युवकों के बीच नोकझोंक हुई थी। नौ सितंबर की रात साढ़े ग्यारह बजे चौधरीडीह के रहने वाले युवकों ने पार्षद पति शशि मोदी और अन्य दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया।

गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद शशि मोदी को मायागंज में भर्ती कराया गया। आईसीयू इंचार्ज डॉ महेश कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात भर्ती कराने के बाद शशि मोदी का ईसीजी कराया गया जो नॉर्मल है। चोट लगी है जिसको लेकर दवाई दी जा रही है।

अधिवक्ता अजीत कुमार सोनू ने कहा कि शशि मोदी पर जानलेवा हमला करने के मामले में अगर 48 घंटे के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वकील एसएसपी कार्यालय का घेराव करेंगे और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। डीएसपी सिटी-टू राकेश कुमार भी मायागंज पहुंचे।

ऑर्केस्ट्रा भी बताई जा रही विवाद-मारपीट की वजह

पार्षद पति शशि मोदी पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि घटना के समय घटनास्थल पर ऑर्केस्ट्रा भी चल रहा था। ऑर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर भी विवाद हुआ था। यह भी पता चला है कि सोमवार की सुबह भी दो पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और इसमें शामिल अभियुक्तों की पहचान भी हो गई है। सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुआ है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल से बम के अवशेष नहीं मिले हैं।

– आनंद कुमार, एसएसपी