प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस और झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की है. जहां से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं. छापेमारी में करोड़ों रुपये की संपत्ति का भी पता चला है. 15 से अधिक बेशकीमती ब्रांडेड घड़ियां भी बरामद हुईं हैं, जिनकी कीमत 40 लाख के करीब बताई जा रही है. इसके अलावे एक किलो से अधिका सोना भी जब्त किया गया है।
15 विदेशी ब्रांड की घड़ियां बरामद: बिहार सरकार के सीनियर आईएएस संजीवा हंस के ठिकानों पर ईडी की रेड में जमीन और मकान के कागजात भी मिले हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबकि संजीव हंस के आवास से 40 लाख की 15 बेशकीमती घड़ियां बरामद हुई हैं, जो विदेशी कंपनियों की हैं. इसके साथ ही एक किलो से अधिक सोने और जवाहरात भी बरामद किए गए हैं. ये भी पता चला है कि संजीव का पंजाब के अमृतसर में एक घर भी है. इतनी ही नहीं संजीव हंस के पिता ने कई बार विदेश का दौरा भी किया है. ऐसे में विदेश में भी संपत्ति का पता लगाया जा रहा है।
गुलाब के पास करोड़ों की संपत्ति: वहीं, पूर्व विधायक गुलाब यादव के पास भी करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला है. गुलाब यादव के बैंक खातों से 4 करोड़ से अधिक रुपये मिले हैं. हालिया लोकसभा चुनाव के दौरान गुलाब यादव ने ज्यादातर रकम खर्च कर दिए हैं, इसकी जांच भी की जा रही है. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर मधुबनी की झंझारपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि कामयाबी नहीं मिली।
महिला के साथ उत्पीड़न का दोनों पर आरोप: आपको बताएं कि आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर लखनऊ की एक महिला अधिवक्ता के यौन उत्पीड़न का भी आरोप है. पीड़िता ने गुलाब और संजीव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. महिला के अकाउंट में 90 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. उसने बताया कि 20 लाख रुपये की गाड़ी भी उसे उन लोगों के द्वारा दी गई है, ताकि वह केस वापस ले ले।