150 किलो का सांप…सर्दी में धूप का मजा ले रहा था ये जोड़ा, हटाने के लिए बुलानी पड़ी JCB

snake

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से दो अजगरों के जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना नवादा गांव की है, जहां खेत में बने सुरंग से इन विशालकाय अजगरों को रेस्क्यू किया गया. वन विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर इन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया. यह वीडियो देख हर कोई हैरान है. दरअसल  दोनों अजगर 15 फीट लंबे और डेढ़ क्विंटल से ज्यादा वजनी थे.

दोनों अजगर एक किसान के खेत में बनी सुरंग में छिपे हुए थे. किसानों ने अजगरों को देखकर वन विभाग को सूचना दी. अजगरों की मौजूदगी से गांववालों में दहशत का माहौल बन गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों अजगर दोपहर की धूप में गर्मी लेने के लिए सुरंग से बाहर आते थे. खेत मालिक और ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत वन विभाग से की, जिसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ.

रेस्क्यू ऑपरेशन: 2 घंटे की मशक्कत के बाद कामयाबी
रेस्क्यू अभियान के दौरान वन विभाग की टीम ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाया. लगभग 2 घंटे की मेहनत के बाद दोनों अजगरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये रॉक पाइथन प्रजाति के अजगर थे, जो शीतकालीन प्रवास के दौरान खेत में डेरा जमाए हुए थे.

अजगरों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
रेस्क्यू के बाद दोनों अजगरों को बिजनौर के आरक्षित वन क्षेत्र रामपुर ठाकरा में छोड़ दिया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इतने बड़े और वजनी अजगरों को रेस्क्यू करना आसान नहीं था, इसलिए खास सावधानी बरती गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर जहां हैरान हैं, वहीं वन विभाग की टीम के साहस और काम को सराह रहे हैं. ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि अब उनका खेत और गांव सुरक्षित है.