पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला मौला नगर पंचायत स्थित 150 साल पुराना गोपेश्वर नाथ महादेव मंदिर ठाकुरबाड़ी से सोमवार की आधी रात बाद एक अष्टधातु की श्री कृष्ण की मूर्ति, पांच चांदी के मुकुट व एक बांसुरी की चोरी कर फरार हो गया। चकला मौला नगर स्थित गोपेश्वर नाथ महादेव ठाकुरवादी से चोरी की गई अष्टधातु की श्री कृष्ण की मूर्ति 15 इंच ऊंची थी। इसका वजन लगभग 3 किलो था। कीमत लाखों में है। पांच मुकुट चांदी का जिसका वजन 500 ग्राम बताया जा रहा है।
गोपेश्वर नाथ महादेव मंदिर ठाकुरवाड़ी के पंडित घनश्याम तिवारी ने बताया कि जब सुबह तीन बजे नींद खुली तो देखा कि मंदिर का भीतर वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था। पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सीतामढ़ी अष्टधातु की 12 मूर्तियां चोरी
सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के बासुश्री चौक के पास 110 वर्ष पुराने राम-जानकी चतुर्भुज मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने सोमवार देर रात अष्टधातु की 12 मूर्तियों की चोरी कर ली। मूर्तियों की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।