माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 15250 सफल

BPSCBPSC

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने सोमवार की देर रात तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति के तहत माध्यमिक (नवमी और दसवीं) शिक्षक पद का परिणाम जारी कर दिया। माध्यमिक के 15 विषयों के लिए जारी परिणाम में 15250 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। सबसे ज्यादा अंग्रेजी के लिए 2961 और सबसे कम पद अरबी के सिर्फ 13 हैं। आयोग ने कहा है कि रिजल्ट औपबंधिक है और इसमें अगर कोई त्रुटि होगी तो बदलाव संभव है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp