पटना। राजधानी पटना को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है। शहर के सभी प्रमुख स्थानों और मोहल्लों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए 153 पुलिस बलों की स्थायी तैनाती की गई है। इनमें सिपाही से लेकर डीएसपी तक के पदाधिकारी हैं।
गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। यह बल स्थानीय जिला प्रशासन और पटना नगर निगम को अतिक्रमण हटाने में सहयोग करेगा। इसके अतिरिक्त इस बल को अन्य कोई कार्य नहीं दिए जाएंगे। इसमें 3 डीएसपी, 3 इंस्पेक्टर, 9 दारोगा, 18 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (एएसआई) और 120 सिपाही शामिल हैं। इस पर पहले ही कैबिनेट की सहमति मिल चुकी है।