Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के 16 जिले बाढ़ प्रभावित, पीड़ितों के राहत देने में जुटी सरकार : दिलीप जायसवाल

ByKumar Aditya

अक्टूबर 2, 2024
GridArt 20240726 135644521 jpg

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि बिहार के 16 जिले बाढ़ प्रभावित हैं और सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि नेपाल से जिस तरह अचानक पानी आया उससे यह आपदा आई. आपदा विभाग और जल संसाधन विभाग तथा एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैदी से राहत कार्य में जुटी हुई हैं.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ आपदा है और यह कहां तक जाएगी पता नहीं चल पाता. उन्होंने कहा कि पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, सिवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण एवं सहरसा जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और चिंता भी कर रहे हैं. यदि कहीं कोई कमी है तो तत्काल उसे दूर किया जाए इसका निर्देश दिया गया है.

जायसवाल ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के दुख के साथ भाजपा खड़ी है. भाजपा इसके लिए एक समिति बनाई है, जिसमें पूर्व अध्यक्ष और सांसद राधामोहन सिंह, सांसद संजय जायसवाल, सांसद गोपालजी ठाकुर, मंत्री नीरज सिंह बबलू, सांसद प्रदीप सिंह सहित 11 लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हम राजनीति को सत्ता का हथियार नहीं बनाते हैं. कार्यकर्ताओं ने यह फैसला लिया है कि पहले फेज में हमलोग बाढ़ प्रभावित एक लाख परिवार यानी करीब पांच लाख लोगों को कार्यकर्ताओं की मदद से राहत पैकेज देने का काम करेगी. इसमें हम बाढ़ पीड़ितों के दुख में शामिल होंगे और उन्हें हम राहत सामग्री पहुंचाएंगे। यह काम कल से ही शुरू हो जाएगा. इस पैकेज में जरूरत के सामान होंगे.

पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमीत प्रकाश बबलू, प्रभात मालाकार, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, मीडिया पैनलिस्ट सच्चिदानंद पियूष उपस्थित रहे.