बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के प्रयास में जुटे हैं. वे बिहार में मैराथन दौरा कर रहे हैं. वहीं मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक ही स्कूल के आदेशपाल समेत 16 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है. वे सभी स्कूल से गायब थे. इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों को मिली थी. जिसके बाद एक्शन लिया गया है।
16 शिक्षक अनुपस्थित
शिक्षा विभाग ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. पूरा मामला जिले के सकरा स्थित बलिराम उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. शिक्षा विभाग को स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के अभिभावक की ओर से शिकायत की गई थी कि स्कूल में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के कारण बच्चे वापस लौट रहे है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक से जानकारी मांगी गई तो पता चला कि 16 शिक्षक अवकाश पर हैं।
प्रभारी प्रधानाध्यापक से शोकॉज
शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही आदेश दिया जा चुका था कि किसी भी परिस्थिति में 10 प्रतिशत से अधिक टीचरों का एक साथ अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए. सभी 16 शिक्षकों का 30 दिसंबर 2023 का वेतन स्थगित किया गया है. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि वे इस आशय का स्पष्टीकरण दें कि विभागीय आदेश की अवहेलना किए जाने के कारण क्यों न उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए।
इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई
जिन शिक्षकों का वेतन रोका किया गया है. उनमें प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश, शिक्षक विनीता कुमारी, मिथिलेश कुमारी, संजू कुमारी, मधुलिका भूषण, मंजर हसन, रूपम कुमारी, वीणा कुमारी, संजीव कुमार शर्मा, ब्रह्मदेव ठाकुर, ममता तिवारी, राजीव रंजन, सजंय चन्द्र मिश्र, नंद कुमार और आदेशपाल त्रिलोक कुमार शामिल हैं।