16 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में गई जान
भागलपुर के गौराडीह स्वरूफचक का रहने वाला कैलाश मंडल का 16 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार सड़क हादसे का शिकार हो गया पिंटू कुमार दवा लाने के लिए बाजार गया हुआ था वही लौट के क्रम में मोटरसाइकिल के सामने किसी जानवर के आ जाने से उसने अपने मोटरसाइकिल का संतुलन खो दिया और वह बड़े नाल में जाकर गिर गया जब उसे उठाया गया और अस्पताल ले जाया गया तब तक वह मृत्यु हो चुका था , शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।