मथुरा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 17 डिब्बे, आगरा-दिल्ली रूट बाधित
आगरा-दिल्ली डाउन रेल रूट पर बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। आगरा से दिल्ली जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें पांच डिब्बे पलटकर अप रूट पर गिर गए। इससे दोनों ओर का रेल ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया। अप और डाउन रूट की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें जहां-तहां रास्ते में ही रोक दी गई हैं। ये घटना वृंदावन रेलवे स्टेशन से आझई के बीच हुई है। कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।
आगरा की ओर से दिल्ली रूट पर कोयला लदी मालगाड़ी बुधवार रात जा रही थी। अचानक वृंदावन रेलवे स्टेशन से आझई के बीच 7.54 बजे मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे। पांच डिब्बे पूरी तरह पलट गए हैं।
रेल प्रशासन ने दिल्ली से आगरा आने वाला इंटरसिटी को छाता पर रोक दिया, जबकि मेवाड़ एक्सप्रेस को भी छाता पर रोका गया है। तेलांगाना एक्सप्रेस को कोसीकलां रेलवे स्टेशन, यूपी संपर्क क्रांति, केरला एक्सप्रेस व कर्नाटका एक्सप्रेस को पलवल रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस को फरीदाबाद पर रोक दिया गया।
इसी तरह, आगरा से दिल्ली जाने वाली सोगढ़िया-नई दिल्ली एक्सप्रेस को मुड़ेसी, कोटा-उधमपुर एक्सप्रेस को जाजमपट्टी, नंदादेवी को बयाना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अवधेश गोस्वामी ने किसी प्रकार की साजिश से इनकार किया है। उनका कहना है कि इंजन और आगे के डिब्बे सुरक्षित हैं, इसलिए किसी प्रकार की साजिश की आशंका नहीं है। देर रात रेल अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.