बिहार में डूबने से 17 की मौत
कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में बुधवार को डूबने से 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, मुंगेर और बांका के दो-दो जबकि मधेपुरा और अररिया जिले का एक-एक व्यक्ति शामिल है। गया में दो किशोर सहित पांच की डूबने से मौत हो गई। पितृपक्ष मेला में ड्यूटी के दौरान फल्गु में डूबने से स्काउड एंड गाइड के दो वॉलेंटियर की जान चली गई। वहीं, डोभी में तालाब से बुधवार को पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया। इधर, टिकारी थाना क्षेत्र के गहरपुर गांव के पास मोरहर नदी में डूबे किशोर का शव बुधवार की सुबह बरामद हुआ।मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र की किशनपुर रतवारा पंचायत के मुरौत गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका मुरौट गांव निवासी रामचंद्र सिंह की चार वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी थी। वहीं खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर धार में हुई नाव से गिरकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक रामपुर पश्चिम टोला वार्ड नंबर 2 निवासी मो. रसूल का पुत्र मो. निसार था।
वहीं अररिया में सदर प्रखंड के बोची गांव में बुधवार की सुबह मछली मारने के दौरान बकरा धार में डूबने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मृतक 50 वर्षीय रहीम बोची वार्ड संख्या चार का रहने वाला था। वहीं खगड़िया के ही गोगरी थाना क्षेत्र के बलतारा गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से विलास सिंह के 16 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की मौत हो गयी।
पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र की खपड़ा पंचायत के वार्ड नौ में एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक शब्बीर आलम का पुत्र इनायत आलम (उम्र नौ वर्ष) साकिन ककरवा था। वहीं पूर्णिया के ही बनमनखी में18 वर्षीय युवती की कोशीधार में डूबने से मौत हो गई। मृतका हंजी हांसदा बहोरा घाट के पीपर टोला निवासी दिनेश हांसदा की पुत्री थी। वहीं मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र के भलार गांव मे बुधवार को गहरे पानी मे डूबने से 23 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। मृतक भलार गांव निवासी दीपक कुमार था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.