Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

ByKumar Aditya

अप्रैल 22, 2025
IpS transfer

पटना, 22 अप्रैल 2025: बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 17 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तबादला किया है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 11 अधिकारियों का तबादला किया गया है जबकि 6 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इस सूची में वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर हालिया बैच के अफसर तक शामिल हैं। प्रमुख रूप से, 1995 बैच के आईपीएस पंकज कुमार दाराद को अपर पुलिस महानिदेशक, आतंकवाद निरोधक दस्ता, बिहार, पटना बनाया गया है। उन्हें विधि-व्यवस्था और विशेष निगरानी इकाई का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

डॉ. अमित कुमार जैन (1996 बैच), जो वर्तमान में कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग के एडीजी हैं, को मद्य निषेध विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

राकेश राठी (2002 बैच) को आर्थिक अपराध इकाई (साइबर क्राइम) का एडीजी बनाया गया है। साथ ही उन्हें विशेष शाखा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

संजीत कुमार मिश्रा (2007 बैच) को प्रशिक्षण विभाग का एडीजी बनाया गया है।

बाबू राम और जयंत कान्त (2009 बैच) को क्रमशः बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मानवजीत सिंह ढिल्लों (2009 बैच) को मद्य निषेध विभाग का एडीजी बनाकर अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।

राजीव रंजन-1 (2012 बैच) को आर्थिक अपराध इकाई, पटना में स्थानांतरित किया गया है, वहीं चंद्र प्रकाश (2019 बैच) को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर का सहायक निदेशक बनाया गया है।

NewsDeatilsc006064709c449cab9cc56faf494f66d266 png NewsDeatilscf939f112ab84ae9aed19fa1913e3c2d267 png

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *