बिहार में पल-पल बदल रहे घटनाक्रम और जोड़-तोड़ की राजनीति के बीच तेजस्वी यादव की पत्नी के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है. हालांकि ये उनका अधिकारिक अकाउंट नहीं है, फिर भी पोस्ट में जो बातें लिखी गईं हैं, वो बिहार में इन दिनों चल रही सियासत के लिए अहम है।
तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव के एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि “नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गए. वैसे तो 4,5 विधायक से ही काम चल जाता लेकिन इधर तो आधी जेडीयू गायब हो गई. खेला होगा सब जानते थे लेकिन इतना बड़ा खेला होगा शायद किसी को पता नहीं था”
राजश्री यादव के एक्स अकाउंट का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ लिखा हुआ है कि नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गए. राजश्री यादव के इस पोस्ट के बाद राजनीति हल्कों में जेडीयू में टूट होने की शंका को और बल मिला है. राजश्री यादव का यह पोस्ट सही है या गलत या समय बताएगा, लेकिन फिलहाल ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. हालांकि राजश्री यादव के इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का भी ये मानना है कि जेडीयू के कुछ विधायकों को तोड़ने की कोशिश लगातार जारी है. मांझी भी अपने राग अगल अलाप रहे हैं. इससे कहीं ना कहीं ऐसा लगता है, कि लालू यादव कोई बड़ा खेल करने की कोशिश में लगे हैं, हालांकि इसमें उनको कामयाबी मिलेगी या नहीं ये तो 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के दिन ही पता चलेगा. क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साफ कहा है कि हमारे पास बहुमत है, कहीं से कहीं कोई मुश्किल नहीं है।
वरिष्ठ पत्रकारों भी मानना है कि पूरा खेल जीतन राम मांझी पर टिका है. फ्लोर टेस्ट के दिन कुछ भी होने की संभावना दिख रही है, हालांकि एनडीए के पास बहुमत से ज्यादा विधायक 128 हैं, जिन्हें तोड़ पाना आसान नहीं है, लालू यादव पहले भी ललन सिंह के जरिए इसकी कोशिश कर चुके हैं, वहीं अगर जेडीयू के 4,5 विधायक टूट भी जाते हैं, तो लालू यादव के लिए बहुमत साबित करना आसान नहीं होगा. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के अधिकांश नेता यह कहते नजर आ रहे हैं कि बिहार में खेला होगा।