भीषण सड़क हादसे में 11 स्कूली बच्चों समेत 17 लोग घायल, दो कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर
बिहार में सड़क हादसों में हर दिन लोगों की जान जा रही है। ताजा घटना अरवल से सामने आई है, जहां बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में 11 स्कूली बच्चों समेत 17 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पर बैदराबाद बस स्टैंड के पास की है।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस के साथ साथ घायल स्कूली बच्चों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
इस दौरान एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया जा रहा है कि उमैराबाद स्थित एक निजी स्कूल में छुट्टी के बाद सभी बच्चों को पुरानी कार से उनके घर पहुंचाया जा रहा था। एक छोटी की कार में 11 स्कूली बच्चे सवार थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखचे उड़ गए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.