भागलपुर-जमालपुर रेल सेक्शन पर दो जुलाई को ट्रैफिक व पावर ब्लॉक के कारण 17 ट्रेनें रहेंगी रद्द
भागलपुर-जमालपुर रेल सेक्शन के बरियारपुर-रतनपुर स्टेशनों के बीच अप-डाउन लाइन पर दो जुलाई को विकास कार्य होना है। इसके लिए दोनों लाइन पर सुबह 8 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक करीब 630 मिनट के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण 17 अलग-अलग तरह की ट्रेनों को रद्द किया गया है।
एक जुलाई को अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस को किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते, दिल्ली-कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को जमालपुर-खगड़िया-कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते, आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस को बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। जबकि दो जुलाई को भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस एवं भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस को बांका-जसीडीह के रास्ते, गया-हावड़ा एक्सप्रेस को किऊल-झाझा के रास्ते डायवर्ट करने के साथ तीन घंटे पुनर्निर्धारित किया जाएगा। इसके अलावा बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस को जसीडीह-किऊल के रास्ते चलाया जाएगा।
दो जुलाई को साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू स्पेशल सबौर से और मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर तक ही जाएगी और वहीं से खुलेगी। जबकि दो जुलाई को गोड्डा-रांची एक्सप्रेस को सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस को दानापुर डिवीजन में एक घंटा और गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस को रास्ते में 45 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
एक जुलाई को 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस और 05406 साहिबगंज-रामपुरहाट एक्सप्रेस रद्द रहेगी, जबकि दो जुलाई को भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस, भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस, 05408 जमालपुर-रामपुरहाट एक्सप्रेस और 05407 रामपुरहाट-गया एक्सप्रेस, जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर डेमू स्पेशल, साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर, साहिबगंज-बड़हरवा-साहिबगंज पैसेंजर, जमालपुर-किऊल-जमालपुर मेमू स्पेशल और तीन जुलाई को 05404 गया-रामपुरहाट एक्सप्रेस एवं 05405 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर रद्द रहेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.