सीमा पर तैनात जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में रुद्राक्ष की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए जवानों ने तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने पांच तस्करों को किया गिरफ्तार:तस्करी के मामले में सीमा पर तैनात एक जवान ने बताया कि मामला जिले के भिट्ठामोड़ के नवाही BOP कैंप के पास की है. जहां जवानों ने फोर व्हीलर पर 172 किलो रुद्राक्ष के साथ 5 तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गए तस्करों की पहचान गौरी मंडल, राजू शाह, राजा कुमार, चंदन कुमार और मिनती शाह के रूप में हुई है. सभी बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरापुर के रहने वाले हैं.
पेट्रोलिंग टीम को मिली बड़ी सफलता: एसएसबी के जवानो के मुताबित गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर भाड़ी मात्रा में रुद्राक्ष लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं. इसी बीच एसएसबी के पेट्रोलिंग टीम द्वारा नाकेबंदी कर यह कामयाबी हासिल की है. वहीं मामले की अभी जांच की जा रही है. कार्रवाई के बाद ही मामले की पुष्टि की जाएगी. एसएसबी 51 के कमांडेंट आदित्य प्राचलन ने मामले कि पुष्टि की है.
“भिट्ठामोड़ के नवाही BOP कैंप के पास जवानों ने फोर व्हीलर से 172 किलो रुद्राक्ष के साथ 5 तस्करों को पकड़ा है. गिरफ्तार तस्कर गौरी मंडल, राजू शाह, राजा कुमार, चंदन कुमार और मिनती शाह सभी मधुरापुर, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के निवासी हैं.”–आदित्य प्राचलन, कमांडेंट, एसएसबी 51