BJPNationalPolitics

‘18वीं लोकसभा नए संकल्पों के साथ काम करेगी’ संसद सत्र शुरू होने से पहले बोले पीएम मोदी

आज से 18वीं लोकसभा सत्र की शुरुआत होने जा रही है। सबसे पहले पीएम मोदी समेत 280 सांसदों का शपथ ग्रहण होगा और सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाकी बचे सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया।

18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा कि आज वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार नई संसद में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। इससे पहले पुराने सदन में यह प्रक्रिया होती थी। मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं। विकसित भारत के 2047 तक के लक्ष्य को लेकर संसद सत्र की शुरूआत हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। सबको सात लेकर संविधान की मर्यादा का पालन करना चाहते हैं। 18वीं लोकसभा नए संकल्पों के साथ काम करेगी। यह नई उमंग, नए उत्साह और नई गति को प्राप्त करने का अवसर है। विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार और गौरवमय तरीके से संपन्न हुआ। यह 140 करोड़ भारतवासियों के लिए गर्व की बात है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी