आज से 18वीं लोकसभा सत्र की शुरुआत होने जा रही है। सबसे पहले पीएम मोदी समेत 280 सांसदों का शपथ ग्रहण होगा और सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाकी बचे सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया।
18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा कि आज वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार नई संसद में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। इससे पहले पुराने सदन में यह प्रक्रिया होती थी। मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं। विकसित भारत के 2047 तक के लक्ष्य को लेकर संसद सत्र की शुरूआत हो रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। सबको सात लेकर संविधान की मर्यादा का पालन करना चाहते हैं। 18वीं लोकसभा नए संकल्पों के साथ काम करेगी। यह नई उमंग, नए उत्साह और नई गति को प्राप्त करने का अवसर है। विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार और गौरवमय तरीके से संपन्न हुआ। यह 140 करोड़ भारतवासियों के लिए गर्व की बात है।