Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मरीन ड्राइव घूमने जा रहे 18 से 25 साल के नौजवानों के लिए कार बन गई काल, आग लगने से हो गई मौत

ByKumar Aditya

सितम्बर 11, 2023
GridArt 20230911 124609984 scaled

मुंबई में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई। इस हादसे के कारण कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद कार में बेहद कम समय में आग लग गई। हादसे के दौरान केवल 3 लोग ही कार से बाहर निकल पाए, जबकि 2 लोगों की आग में जलने की वजह से मौत हो गई।

मुंबई में भीषण कार हादसा

एक अधिकारी ने इस हादसे को लेकर बताया कि कार सवार सभी लोग मानखुर्द इलाके के रहने वाले हैं। ये लोग रविवार के दिन घाटकोपर में एक पार्टी में गए थे, जिसके बाद ये सभी मरीन ड्राइव घूमने जा रहे थे,  तभी ये हादसा हुआ। अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गए और बचाए गए सभी युवकों की आयु 18-25 वर्ष के बीच है। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी। इस दौरान चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई। कार सीएनजी से चलने वाली थी। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक कार में आग लग गई थी।

कार में जलने से 2 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि कार में बैठे तीन लोगों को आसपास के ही लोगों ने जैसे-तैसे बाहर निकाल लिया। इस हादसे के दौरान कार के पीछे का दरवाजा लॉक हो गया, जहां दो युवक बैठे हुए थे। उन दोनों युवकों की कार में जलने से ही मौत हो गई। वहीं कार में बैठे तीन अन्य लोगों को आसपास के लोगों ने बचा लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान अजय वाघेला और प्रविण वाघेला के रूप में हुई है। बता दें कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज मुंबई के ही सायन अस्पताल में चल रहा है। इस बाबत एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *