NationalTrending

1800 लोगों की जाएगी नौकरी, PwC ने किया छंटनी का फैसला, जानें किन पर पड़ेगा असर

Google news

PWC ने अपने वर्कफोर्स को कम करने का फैसला किया है. वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 1,800 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी. यह सभी छंटनी अमेरिका में की जाएगी. खास बात ये है कि पिछले 15 सालों में यह पहली बार है जब कंपनी ने एंप्लाइज की छंटनी का फैसला किया है.

इन विभागों पर पड़ेगा असर

पीडब्ल्यूसी के इस ऐलान का असर कई अलग-अलग डिपार्टमेंट पर पड़ेगा. मैनेजिंग डायरेक्टर, बिजनेस सर्विस ऑडिट, असोसिएट्स और टैक्स डिपार्टमेंट के कर्मचारियों पर इस छंटनी का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है. इस छंटनी के जरिए कंपनी अमेरिका में काम करने वाले 2.5 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है. कंपनी वर्कफोर्स को कम करने का काम अक्टूबर 2024 तक पूरा कर सकती है.

PwC अमेरिका के अध्यक्ष पॉल ग्रिग्स ने मामले पर एक मेमो जारी करते हुए कहा है कि इस फैसले का असर कंपनी के बहुत छोटे वर्ग के कर्मचारियों पर पड़ेगा. यह फैसला हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन कंपनी के हित में जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि साल 2009 के बाद से ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने छंटनी का फैसला किया है.

क्यों लिया छंटनी का फैसला?

गौरतलब है कि PwC ने 15 साल में छंटनी का फैसला उसकी सर्विसेज में कम डिमांड होने के बाद लिया है. पॉल ग्रिग्स ने अपने मेमो में कंपनी के रिस्ट्रक्चरिंग प्लान के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि हम अपने भविष्य के प्लान पर काम करते हुए कंपनी की टीमों में पुनर्गठन का काम कर रहे हैं.

इस कारण हमने कई टीमों में छंटनी का फैसला किया है. गौरतलब है कि कंपनी का यह फैसला कई मायनों में चौकाने वाला है क्योंकि उसने अपनी बाकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों Ernst & Young (EY), Klynveld Peat Marwick Goerdeler (KPMG और Deloitte) की तरह पिछले 15 सालों में एक भी छंटनी नहीं की है. मगर अब कंपनी को यह फैसला लेना पड़ रहा है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण