भागलपुर के 58 केंद्रों पर 18388 अभ्यर्थियों ने दी इंटर की परीक्षा

BPSC TRE examBPSC TRE exam

भागलपुर जिले के 58 केंद्रों पर शनिवार से इंटरमीडिएट 2025 परीक्षा की शुरुआत हुई। परीक्षा में जिलेभर से 18388 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 369 अनुपस्थित रहे। इनमें पहली पाली में 14721 ने परीक्षा दी और 293 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 3667 परीक्षार्थी शामिल हुए और 76 गैरहाजिर रहे। पहले दिन ही शहर के एक दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से देरी से पहुंचने के कारण सैकड़ों परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। वहीं जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का संचालन किया गया। किसी के भी निष्कासित होने की सूचना नहीं है।

पहली पाली में जीवन विज्ञान व दर्शनशास्त्रत्त् की परीक्षा हुई। नवस्थापित जिला स्कूल परिसर से जीव विज्ञान विषय की परीक्षा देकर निकले छात्र रौशन, पंकज और सुधीर ने बताया कि सबकुछ सिलेबस से ही पूछा गया था। वहीं दर्शनशास्त्रत्त् की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र सुधीर और रंजन ने बताया कि उनकी परीक्षा औसत गई है। इधर, दूसरी पाली में अर्थशास्त्रत्त् की परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि उत्तीर्ण होने लायक अंक मिल जाएंगे, लेकिन प्रश्न काफी घुमावदार थे। अब चार फरवरी को इंटर साइंस व आर्ट्स वालों की पहली पाली में गणित तथा दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान तथा फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी।

केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलने से नाराज छात्राओं ने किया सड़क जाम मारवाड़ी पाठशाला स्थित परीक्षा केंद्र में पहली पाली में प्रवेश नहीं मिलने से नाराज छात्राओं व उनके अभिभावकों ने करीब आधा घंटा तक खलीफाबाग-घंटाघर रोड जाम कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने कोतवाली थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं व उनके अभिभावकों को समझाकर सड़क खाली कराते हुए जाम हटवाया। छात्राओं का कहना था कि सुबह 8.56 बजे ही मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था। इस कारण केंद्र नहीं जा सके। वहीं दूसरी पाली में भी स्टेशन चौक पर जाम रहने के कारण केंद्र पर करीब एक दर्जन से ज्यादा परीक्षार्थियों के देरी से आने के कारण परीक्षा छूट गई। केंद्राधीक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि विभाग के गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी सुबह नौ बजे और दोपहर 1.30 बजे मुख्य द्वार बंद करने का निर्देश था। इसी का पालन किया गया। अन्य केंद्रों पर भी देरी से पहुंचने के कारण कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई।

जगदीशपुर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा

गोराडीह। जगदीशपुर में शनिवार को विभिन्न केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा बिना किसी व्यवधान के प्रारंभ हुई। जगदीशपुर में पहली बार लोकनाथ हाई स्कूल और प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में इंटरमीडिएट परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। लोकनाथ हाई स्कूल के केन्द्राधीक्षक संजीव कुमाथ भारती ने बताया कि प्रथम पाली में 266 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं दूसरी पाली में 60 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात बीपीआरओ प्रियांशु राज ने बताया कि प्रथम पाली में 320 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि दूसरी पाली में 20 शामिल हुए।

नवगछिया व कहलगांव में कदाचारमुक्त हुई परीक्षा

नवगछिया/कहलगांव। इंटर परीक्षा के पहले दिन नवगछिया के सभी दस परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा शुरू हुई। पहलीबार ग्रामीण क्षेत्र में इंटर स्कूल खरीक एवं तुलसीपुर में इंटर बोर्ड परीक्षा का सेंटर बनाया गया था। कहलगांव के कुल आठ परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में 1708 परीक्षार्थियों में 1681 छात्राएं उपस्थित रही, जबकि 27 छात्राएं अनुपस्थित रही। केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे वरीय अधिकारियों ने केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा लिए जाने की हिदायत दी। परीक्षा केंद्रों का एसडीओ और बीडीओ ने जायजा लिया।

प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होते ही शहर में लगा जाम

कहलगांव। कहलगांव शहर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के साथ ही पूरा शहर भीषण जाम की चपेट में आ गया। जाम होने की वजह से परीक्षार्थियों को केंद्र से वापस लौटने और परीक्षा केंद्र पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एनएच 80 पर जाम के कारण शहर की सभी सहायक सड़क पर भी जाम का असर देखा गया। दिन में भारी वाहनों के प्रवेश की वजह से कहलगांव शहर में रुक-रुक कर जाम लगने का सिलसिला जारी रहा। मालूम हो कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र से करीब पांच हजार परीक्षार्थियों के आगमन और उतने ही अभिभावकों की संख्या होने की वजह से शहर में गतिविधि बढ़ गई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp