नालंदा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को नालंदा आ सकते हैं। प्रधानमंत्री यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 10 बजे विशेष विमान से प्रधानमंत्री गया हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के लिए निकलेंगे।
यूनिवर्सिटी कैंपस में बने हैलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद गया जाएंगे। वहां से विमान द्वारा दिल्ली प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।