बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तिथि में एक बार फिर से बदलाव किया है। अब परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच होगी। आयोग की ओर से बताया गया है कि अतिथि शिक्षकों को आवेदन का मौका चार से 10 जून तक दिया गया था। इसमें काफी संख्या में आवेदन मिले हैं।
इसके पहले आयोग ने 27 से 29 जून तक परीक्षा लेने के लिए सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा था। अभी तक तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में तीन बार तिथि में बदलाव किया गया है। मार्च में परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। इसके बाद से रद्द परीक्षा को कराने में लगातार परेशानी हो रही है। इसबार अतिथि शिक्षकों की वजह से तिथि में बदलाव हुआ है।
बीपीएससी 70वीं पीटी सितंबर माह में
आयोग की ओर से संशोधित परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया गया है। इसमें आयोग ने कुछ परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा सितंबर में संभावित है। हालांकि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है और न ही पदों की संख्या बताई गई। चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 24 अगस्त में संभावित है। इसकी भी रिक्तियों की कोई जानकारी नहीं है।