एक ही होटल में मिले 19 लड़के-लकड़ियां, छपरा पुलिस ने की थी रेड, अंदर का नजारा देख माथा पकड़ लिया

GridArt 20240621 091853926

बिहार के छपरा में पुलिस इन दिनों लगातार होटल, गेस्ट हाउस और लॉज में छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में शहर के एक होटल में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची थी. जहां भगवान बाजार थाना पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से करीब डेढ़ दर्जन युवक और युवतियों को हिरासत में लिया है. वहीं इस दौरान जब होटल के रजिस्टर की जांच की गई तो उन युवक और युवतियों का होटल के रजिस्टर में कहीं कोई एंट्री नहीं थी. जिसके कारण यह पूरा मामला संदेहास्पद बना हुआ है।

होटल में ठहरे थे 9 युवक और 10 युवतियां : वैसे इनमें अधिकांश लड़के-लड़कियां शहर के ही रहने वाले हैं. वहीं स्थिति को भांपते हुए होटल संचालक और मैनेजर वहां से भाग निकलने में सफल रहे. जिसके बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने उस होटल से बिना एंट्री के 9 युवक और 10 युवतियां को हिरासत में लिया है. जिन्हें थाना ले जाकर उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. यह होटल छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भगवान बाजार वीआईपी लेन में स्थित है।

एक दर्जन युवकों एवं युवतियों से पूछताछ: बता दें कि इस मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. हालांकि भगवान बाजार थाना पुलिस ने होटल से पकड़े गए करीब एक दर्जन से ज्यादा युवकों एवं युवतियों को अलग-अलग कमरों में रखकर उनसे पूछताछ की है. इस मामले में हेडक्वार्टर डीएसपी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले कि जांच की जा रही है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने होटल से पकड़े गए करीब एक दर्जन से ज्यादा युवकों एवं युवतियों से पूछताछ की है. फिलहाल मामले कि जांच की जा रही है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”- राकेश कुमार सिंह, हेडक्वार्टर डीएसपी

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.