आलू-प्याज कारोबारी से दिनदहाड़े 2.83 लाख की लूट, आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

IMG 8075

आलू और प्याज के थोक कारोबारी को बदमाशों ने निशाना बनाया है। आधा दर्जन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 2 लाख 83 हजार रूपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये। दिनदहाड़े लूट की वारदात से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।

घटना महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ जंदाहा मुख्य मार्ग की है जहां ज्ञान ज्योति गुरुकुलम स्कूल के पास आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम  दिया। आलू-प्याज व्यवसायी सिंघाड़ा कदमचौक निवासी नगीना साह के बेटे संतोष साह को निशाना बनाया गया। संतोष  की बाइक को रुकवाकर तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 2 लाख 83 हजार रूपए लूट लिये और नहर के रास्ते महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग की ओर भाग खड़े हुए।

पीड़ित व्यवसायी ने घटना की सूचना महुआ थानाध्यक्ष को दी जिसके बाद महुआ थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंचीं एएसपी कुमारी शैलजा, महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने जांच पड़ताल शुरू की। पीड़ित व्यवसायी संतोष साह परसौनिया सब्जी मंडी में आलू-प्याज के थोक कारोबारी है। इस घटना से व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है।