बिहार के पटना में रविवार देर रात एक भयानक हादसा हुआ। दरअसल यहां आग की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चे झुलस गए है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जनकपुर मोड़ के नजदीक की है। मृतक बच्चों में एक आठ वर्षीय और दूसरा 4 वर्षीय बच्चा है। घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों ने बताया कि सभी लोग रात में सो रहे थे तभी अचानक एकदम से झोंपड़ी में आग लग गई। वही आग की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई और 2 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। साथ ही इन आग की लपटों में सारा घर और समान जलकर राख हो गया है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। वहीं इस भयानक हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी।