Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार से दिल्ली जा रहे 2 आईपीएस अफसर, बिहार सरकार ने किया रिलीज, जानें…

ByLuv Kush

अप्रैल 16, 2025
IMG 3547

बिहार कैडर के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना  जारी कर दी गई है. अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुशील मानसिंह खोपड़े और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के आईजी शालीन की सेवा भारत सरकार को सौंप दिया गया है।

गृह विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

एडीजी सुशील खोपड़े, वर्तमान में मद्यनिषेध विभाग में कार्यरत थे. अब पोत परिवहन महानिदेशालय में अपर महानिदेशक (संयुक्त सचिव स्तर) की भूमिका निभाएंगे। उनकी सेवाएं भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय को सौंपी गई हैं। वे इस पद पर 30 सितंबर 2029 तक या अगले आदेश तक कार्यरत रहेंगे।

वहीं, आईजी शालीन, जो अब तक बिहार एटीएस के प्रमुख और साथ ही आईजी सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार में थे, अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में आईजी के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। गृह विभाग ने दोनों अधिकारियों को विरमित करते हुए केंद्र सरकार को उनकी सेवाएं उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया है। दोनों अधिकारियों के अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए यह नियुक्तियाँ महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *