सड़क दुर्घटना में JDU नेता सहित 2 की मौत, कई घायल

IMG 3496IMG 3496

बिहार के अरवल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक सड़क हादसे में JDU नेता की मौत हो गई है. जबकि इसके अलावा 1 और व्यक्ति की भी मृत्यु की खबर है. बताया जा रहा है कि जदयू नेता की कार एक कंटेनर से टकरा गई, वे लोग झारखंड के रजरप्पा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. इस भीषण टक्कर में जदयू जिला उपाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री सदस्य जीतन शर्मा समेत दो अन्य लोगों ने अपनी जिंदगी गंवा दी है.

वहीं, इसके अलावा कुल तीन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुल 5 लोग इस कार में सवार थे. ये सभी लोग अरवल के ही रहने वाले थे. हादसे के बारे में जानकारी मिली है कि यह दुर्घटना नेशनल हाइवे 139 पर बुलाकी बिगहा गांव के पास घटित हुई है.

जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. किसी ने इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि रजरप्पा मंदिर से दर्शन कर लौटने के क्रम में कुछ ऐसा हो जाएगा कि 2 परिवार ही उजर जाएंगे. यह घटना दुखद है. उधर घायलों को मौत के मुंह से बचाने की भी कवायद जारी है.

whatsapp