मोतिहारी में हथियार के बल पर दो लाख की लूट, CCTV फुटेज आया सामने

Motihari Crime 1

पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में लूट की वारदात सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपया लूट लिया। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दोनों अपराधी चांदमारी बलुआ रोड में स्थित भारती एयरटेल पेमेंट बैंक के काउंटर पर पहुंचे थे जहां पहले से खड़े एक कस्टमर को गन प्वाइंट पर ले लिया.

फिर काउंटर पर खड़े दुकानदार को हथियार का भय दिखाते हुए कैश काउंटर में रखे दो लाख रुपये लूट लिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी स्वर्ण प्रभात के साथ पुलिस टीम पहुंची और पूछताछ के बाद घटना की जांच शुरू की। घटना देर शाम की है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते देर शाम दो युवक भारती एअरटेल पेमेंट के काउंटर पर पहुंचे। जहां पहले से मौजूद एक ग्राहक को अपराधियों ने हथियार के नोंक पर कब्जे में ले लिया। फिर काउंटर पर खड़े दुकानदार पर हथियार तान दिया और दूसरे अपराधी ने चाकू दिखाकर कैश काउंटर से दो लाख रुपया लूट लिया। भागने के क्रम में अपराधियों ने हवाई फायरिंग की। जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। जिसमें अपराधियों की करतूत कैद हो गई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात समेत पुलिस टीम पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावा सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट करते हुए नाकाबंदी कर दिया गया है। वही वैज्ञानिक और तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर घटना के उद्भेदन के लिए डीएसपी सदर वन शिखर चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.