राजधानी पटना में झारखंड के नामकुम पुलिस ने पेपर लीक मामले में दो और शातिरों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य सरगना फरार हो गया है. पुलिस ने तीन मोबाइल जब्त किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार वीरेंद्र व संतोष ने मुख्य आरोपी से करीब डेढ़ घंटे तक मोबाइल पर बातचीत की थी।
नीट पेपर लीक केस में दो और शातिर गिरफ्तार: मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है और किससे और बातचीत की गयी है, इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड के नामकुम पुलिस ने पेपर लीक मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए दानापुर पुलिस के सहयोग से सुल्तानपुर शनिचरा स्थान में छापेमारी कर सेना दलाल विरेंद्र कुमार शर्मा उर्फ टुन्नू शर्मा व संकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
“गिरफ्तार विरेंद्र व संकेश पर मुख्य सरगना को संरक्षण देने और भगाने का आरोप है. राजधानी पटना के दानापुर सुल्तानपुर से नौकरी के नाम पर मोटी रकम वसूलने के आरोप में झारखंड नामकुम पुलिस ने गिरफ्तार किया है.”- प्रशांत कुमार भारद्वाज, प्रभारी थानाध्यक्ष, दानापुर
झारखंड पुलिस ले गई साथ: वहीं झारखंड पुलिस के मुताबिक पेपर लीक मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को विरेंद्र कुमार शर्मा उर्फ टुन्नू शर्मा व संकेश कुमार ने अपने घर में छुपा कर रखा था. गिरफ्तार शातिरों ने मुख्य आरोपी को भागने में सहयोग किया है. वहीं फरार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार वीरेंद्र व संकेश को ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड पुलिस अपने साथ ले गई है।
5 मई को हुई थी परीक्षा: बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 मई को आयोजित परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर हो रहे विवाद के बाद सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी दी है. सीबीआई ने छह एफआईआर दर्ज कराए हैं. बिहार में दर्ज एफआईआर पेपर लीक मामले से जुड़ा है और कई गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें अभ्यर्थी, अभिभावक और कई दलाल शामिल हैं।